स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी शनैल ईरानी की 10 तस्वीरें, खूबसूरती में मां को भी छोड़ा है पीछे
शनैल ईरानी की स्मृति ईरानी सौतेली की बेटी हैं.
शनैल ईरानी Avabai Framji Petit गर्ल्स हाई स्कूल मुंबई से पढ़ाई की है.
इसके बाद उन्होंने नर्सी मॉन्जी कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनॉमिक्स मुंबई से ग्रेजुएशन किया.
शनैल पेशे से वकील हैं. उन्होंने गवर्मेंट लॉ कॉलेज मुंबई से लॉ की डिग्री ली है.
इसके बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से एलएलएम किया.
साल 2012 में शनैल बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा में एनरोल हुईं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों शनैल WilmerHale नाम के इंटरनेशनल लॉ फर्म में काम कर रही हैं.
शनैल ईरानी की मैरिज लाइफ की बात करें तो साल 2021 दिसंबर में अर्जुल भल्ला के साथ सगाई की थी.
जिसकी तस्वीरें स्मृति ईरानी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
इसके बाद शनैल ने 9 फरवरी 2023 में अर्जुन भल्ला से शादी की.
बता दें कि शनैल और अर्जुन की हाई प्रोफाइल शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में हुई थी.