Sitaare Zameen Par Screening: सिर पर पल्लू रखकर रेखा ने आमिर खान के साथ दिया पोज, फैंस बोले- 'एवरग्रीन ब्यूटी'
रेखा जिस इवेंट में जाती हैं वहां चार चांद लगा देती हैं. सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग पर भी उनका एक अलग चार्म था.
वो मस्ती वाले अंदाज में रहती हैं. उन्होंने साड़ी के पल्ले से सिर को ढक रखा था और आमिर खान के साथ पोज दे रही थीं.
आमिर खान और रेखा दोनों के चेहरे पर एक बड़ी स्माइल थी. दोनों ही खूब जमकर पोज दे रहे थे.
रेखा साड़ी में बेहद खूूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने हमेशा की तरह अपना मेकअप किया हुआ था. उनकी फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- ये एवरग्रीन ब्यूटी हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- रेखा जी जैसा कोई नहीं है.
रेखा ने डबल शेड सिल्क की साड़ी पहनी थी. मांग में सिंदूर और डार्क लिप्स्टिक में रेखा बेहद सुंदर लग रही थीं.
उन्होंने विक्की कौशल के साथ भी ढेर सारे पोज दिए. विक्की और आमिर दोनों के साथ उन्होंने रेड कार्पेट पर फोटो क्लिक करवाईं.