2025 Upcmoing movies: बेहद खास होने वाला है बचा हुआ साल, जून 2025 से लेकर दिसंबर तक ये बड़ी फिल्में देंगी दस्तक
अक्षय कुमार अपनी फेमस फ्रेंचाईजी फिल्म के अगले पार्ट के साथ पर्दे पर दिखने जा रहे हैं. एक्टर की फिल्म 'हाउसफुल 5' अगले महीने 6 जून को थियेटर में दिखने को तैयार है. इस फिल्म में बड़े-बड़े एक्टर देखने को मिलेंगे.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी लंबे इंतजार के बाद अपनी फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
सारा अली खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' से पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. एक्ट्रेस के साथ फिल्म में आदित्य रॉय कपूर भी नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
1 अगस्त 2025 को तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पर्दे पर दिखेंगे. एक्टर्स की फिल्म धड़क 2 रिलीज होने जा रही है.
ऋति रोशन भी अपनी मच-अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' लेकर आ रहे हैं. एक्टर की ये फिल्म 14 अगस्त थियेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी' के तीन पार्ट आ चुके हैं. अब एक्टर इसका चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.
फेमस एक्टर अक्षय कुमार इसी साल अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' में दिखेंगे. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अरशद वारसी और हुमा कुरैशी भी नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर अपनी नई फिल्म में नजर आएंगे. 14 नवंबर को एक्टर फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' लेकर आ रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह उनके साथ आ रही हैं.
इसी साल 28 नवंबर को कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' रिलीज होगी. फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. इस फिल्म में साउथ एक्टर धनुष भी दिखने वाले हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी इस साल पर्दे पर दिखेंगी. उनकी अपकमिंग फिल्म 'अल्फा' साल के आखिर में 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अनिल कपूर और बॉबी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.