IPL 2025: 'जीत पक्की है', 11 साल बाद मिला जश्न का मौका, प्रीति जिंटा रोक नहीं पाई इमोशन्स
प्रीति जिंटा खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने टीम के साथ स्टेडियम में जाकर जीत का जश्न मनाया.
जैसे ही पंजाब किंग्स जीती प्रीति अपनी सीट से खुशी से उठ खड़ी हुईं. उन्होंने टीम को चीयर किया और टीम के लोगों को गले लगाया.
सोशल मीडिया पर प्रीति जिंटा की फोटोज वायरल हैं. प्रीति का ये अंदाज फैंस को बहुत पंसद आया.
यूजर्स पंजाब किंग्स की जीत को लेकर प्रार्थना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्रीति जिंटा स्टेडियम में पहुंच गई हैं जीत पक्की है.
इस दौरान प्रीति को व्हाइट कुर्ता, चुन्नी और ऑरेंज पैंट में देखा गया. प्रीति ने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा था. प्रीति के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है.
प्रीति जिंटा के एक्टिंग करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें भैयाजी सुपरहिट में देखा गया था. इस फिल्म में वो सपना दुबे के रोल में थीं.
अब वो लाहौर 1947 में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो सनी देओल के अपोजिट रोल में होंगी. फिल्म की शूटिंग जारी है.