Housefull 5 के बाद अब किन फिल्मों का सीक्वल देखना चाहते हैं फैंस? एक के लीड एक्टर की हो चुकी है सालों पहले मौत
हाल ही में हाउसफुल फ्रेंचाइजी की फिल्म 'हाउसफुल 5' रिलीज हुई. फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. ऑडियंस ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया है.
इसके साथ ही आमिर खान भी अपनी फिल्म 'तारे जमीन पर' की सीक्वल सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले हैं.
इसके साथ ही ऑडियंस भी अपनी पसंदीदा फिल्मों के सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गो गोवा गौन का है. इस फिल्म में ऑडियंस को जोम्बी के हॉरर और स्टार कास्ट की गजब कॉमिक टाइमिंग ने बहुत एंटरटेन किया था.
वहीं ऑडियंस का दूसरा गुट सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ब्योमकेश बख्शी के सीक्वल की भी उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि लीड एक्टर के निधन के बाद इस फिल्म का सीक्वल शायद ना भी बने, ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं.
अगली फिल्म भी अक्षय कुमार स्टारर चांदनी चौक तो चाइना है. ऑडियंस ने इस फिल्म को भी भरपूर प्यार दिया था और अब इसके अगले पार्ट की डिमांड कर रहे हैं.
कई लोग रॉकस्टार के अगले पार्ट की उम्मीद भी लगा रहे हैं. जनार्दन यानी जॉर्डन के किरदार में रणबीर कपूर को एकबार फिर फैंस देखना चाहती हैं.
आमिर खान की फिल्म 'पीके' भी ऑडियंस को खूब पसंद आई थी. फिल्म में आमिर खान ने जबरदस्त एक्टिंग कर सबको इंप्रेस किया था. अब ऑडियंस पीके के दूसरे एडवेंचर को देखना चाहती है.