'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, रिलीज के चार दिन में 'दंगल' से लेकर 'कल्कि' का मिट्टी में मिला दिया गुरूर
‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन और करीना कपूर के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो में है. वहीं इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 2 से क्लैश हुआ था. बावजूद इसके ‘सिंघम अगेन’ ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ से खाता खोला था.
दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 17.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की चार दिनों की कुल कमाई 139.25 करोड़ रुपये हो चुकी है.
‘सिंघम अगेन’ अब तक कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है. ये फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
वहीं ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में सिंघम अगेन (125 करोड़) ने दंगल (107 करोड़), संजू (120 करोड़), टाइगर जिंदा है (114 करोड़), पीके (95 करोड़) और बजरंगी भाईजान (102 करोड़) का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.
अजय देवगन की फिल्म ने पहले वीकेंड में कमाई के मामले में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रह्मास्त्र ने पहले वीकेंड में 120 करोड़ कमाए थे जबकि सिंघम अगेन का पहले वीकेंड का कलेक्शन 125 करोड़ रुपये है.
‘सिंघम अगेन’ ने कल्कि 2898 एडी का चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छून के रिकॉर्ड की भी धज्जियां उड़ा दी हैं. दरअसल ‘सिंघम अगेन’ तीन दिन में ही 100 करोड़ के पार हो गई थी.
सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है अब देखने वाली बात होगी कि 350 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत कब तक वसूल कर पाती है.