Singham Again Worldwide Collection: 'सिंघम' के खौफ से थर्राया वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर पर्दे पर आई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 43.5 करोड़ रुपए कमा थे. वहीं अब दो दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'सिंघम अगेन' ने पहले दिन दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. अब फिल्म ने भारत में दूसरे दिन कितने कमाए हैं, इसके आंकड़े सामने आ गए हैं.
सिंघम अगेन ने भारत में दूसरे दिन 41.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यानी फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिलहाल सामने नहीं आया है.
सिंघम अगेन का सामना बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से हुआ है. दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.
सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. ये डायरेक्टर के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है.
फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं. इसके अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी फिल्म का हिस्सा हैं.