जब सेट पर इस एक्टर ने Akshay Kumar की तरफ पॉइंट कर दी थी ऊंगली, गुस्साए ‘खिलाड़ी’ ने बदलवा दिया डायलॉग
दरअसल इस फिल्में अक्षय कुमार के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर योगराज सिंह ने अक्षय कुमार को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था.
योगराज सिंह ने एक पंजाबी चैनल को इंटरव्यू में बताया था कि, वो बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन सेट पर उनका बर्ताव अजीब था और मुझे वो बहुत ही गलत लगा.
योगराज सिंह ने कहा कि फिल्म में एक सीन था जिसमें मुझे उनकी गर्लफ्रेंड को कुछ समझाना था. जो अंग्रेजी ही समझती थी, वो मुझे फिल्म में ज्यादा नहीं आती थी. ऐसे में मैंने अक्षय की तरफ ऊंगली करके वो डायलॉग बोल दिया.
एक्टर ने बताया कि ये चीज उनको बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. फिर उन्होंने डायरेक्टर से बात की और कहा कि उसने मेरी तरफ ऊंगली की है. ये सही नहीं है. इसके बाद मेरा वो डायलॉग बदल दिया गया.
योगराज ने कहा कि, ये बात मुझे हमेशा याद रहेगी. मुझे उनका बर्ताव अच्छा नहीं लगा था क्योंकि वो बड़े सुपरस्टार है.
बात करें अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे. इसके साथ ही वो ‘स्त्री 2’ में कैमियो करते दिखे थे.
वहीं अब बहुत जल्द एक्टर ‘स्काई फोर्स’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास ‘जोली एल एल बी 2’ भी है.