सिमी गरेवाल की जवानी की 10 तस्वीरें, खूबसूरती पर रतन टाटा भी हो गए थे फिदा
सिमी गरेवाल एक इंडियन एक्ट्रेस, निर्देशक, निर्माता और टॉक शो होस्ट हैं.
जिनका करियर एक्टिंग से शुरू होकर निर्देशन और लेखन में आगे बढ़ा.
सिमी गरेवाल ने 1962 में अंग्रेजी फिल्म 'टार्ज़न गोज़ टू इंडिया' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी.
उन्होंने 'दो बदन', 'साथी', 'मेरा नाम जोकर', 'सिद्धार्थ'और 'कर्ज' जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया.
सिमी अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी.
सिमी एक्टिंग के साथ अपनी सादगी से भी फैंस का दिल जीत लेती थी.
जवानी के दिनों में सिमी की अदाएं, एक्सप्रेशन और फैशन सेंस सबके दिलों पर छा जाते थे.
सिमी गरेवाल रतन टाटा के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में रही थी. दोनों के बीच काफी गहर रिश्ता था.
बता दें कि एक्ट्रेस अब 77 साल की हो गई हैं. लेकिन उनकी खूबसूरती वैसे ही बरकरार है.
आज भी वो खूबसूरती के मामले में कई एक्ट्रेसेस को मात देती हैं.