सैफ अली खान की जबरदस्त फैन हैं ये दिग्गज एक्ट्रेस, यकीन न हो तो खुद देख लीजिए उनका पोस्ट
सैफ की जिस बड़ी फैन की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर हैं. करीना अपने पति की अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं.
सैफ की तारीफ करने का करीना एक मौका नहीं छोड़ती हैं. सैफ को गिटार बजाना बहुत पसंद है और वो अक्सर प्ले करते हैं.
इस बार भी करीना ने सैफ की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं. सैफ की गिटार बजाते हुए फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- सबसे कूल. बाकी प्लीज घर जाओ और खाना खाओ.
दूसरी फोटो में सैफ बैठे हुए हैं. इस फोटो के साथ करीना ने हार्ट इमोजी पोस्ट की है.
ये पहली बार नहीं है जब करीना ने सैफ की तारीफ में पोस्ट शेयर किया हो. वो अक्सर इस तरह के पोस्ट शेयर करती हैं.
जब कहीं वेकेशन पर करीना जाती हैं तो उनकी सैफ के साथ फोटोज जरुर वायरल होती हैं. ये कपल एक-दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते हैं.
बता दें हाल ही में सैफ पर उनके घर में हमला हुआ था. जिसमें उन्हें काफी चोट लगी थी. इस हमले के बाद करीना काफी डर गई थीं.