जब लिफ्ट में अचानक सलमान खान को गालियां देने लगा था शख्स, भाईजान ने खुद सुनाया था दिलचस्प किस्सा
सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं. जो अपनी फिल्मों से ज्यादा किस्से-कहानियों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. लेकिन आज हम आपको उनका एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं. जो इससे पहले आपने कभी नहीं सुना होगा.
दरअसल एक अवॉर्ड शो के दौरान एक्टर स्टेज पर कपिल शर्मा से बात कर रहे थे. तभी उन्होंने अपना एक मजेदार किस्सा सुनाया. एक्टर ने कपिल से पूछा कि क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने किसी अंग्रेज को हिंदी में गाली दी और ये सोचकर कि वो ये भाषा नहीं जानता.
इसपर कपिल कहते हैं कि नहीं उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. फिर सलमान खान कहते हैं कि मैं ऐसा कर चुका हूं, लेकिन हैरानी कि बात ये थी कि वो अंग्रेज पैदा यहीं हुआ था और उसे हिंदी आती थी.
सलमान आगे बताते है कि, दरअसल एक बार में लिफ्ट में जा रहा था. तभी एक दूसरा शख्स भी वहां आया और उसने एक साथ कई फ्लोर के बटन दबा दिए. क्योंकि उसे अपना फ्लोर याद नहीं था. ऐसे में मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे हिंदी में गाली दे दी. तब वो कुछ नहीं बोला.
एक्टर ने बताया कि, जैसे ही मेरा फ्लोर आया और मैं वहां उतरने लगा. उस एनआरआई ने मुझपर हिंदी में ताबड़तोड़ गालियां बरसानी शुरू कर दी. मैं हैरान था कि ये कहां और फिर मैं निकल गया. एक्टर का ये किस्सा सुनकर हर कोई ठहाके लगाता नजर आया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अभी फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज हुई है. जिसमें वो एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग नजर आए हैं. फिल्म में शरमन जोशी भी अहम किरदार में हैं.
अब एक्टर बहुत जल्द ‘किक 2’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ समेत कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.