सलमान खान को जिस फिल्म ने दिलाया स्टारडम, उसी को कर दिया था एक्टर ने रिजेक्ट, जानें किस्सा
दरअसल फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान खान ने शुरुआती तौर पर इनकार कर दिया था. सलमान इस फिल्म के मेकर्स को छह महीनों तक टालमटोल करते रहे.
लेकिन फिर अचानक एक्टर फिल्म करने के लिए राजी हो गए और फिर बॉलीवुड को मिली एक सुपरहिट फिल्म और एक नया सुपरस्टार, जो आज भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम किए हुए है.
इस पूरे वाकये को लेकर फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. उन्होंने मिड डे के साथ बातचीत में बताया कि हमनें शुरुआती तौर पर सोचा कि आखिर मशहूर सलीम खान का बेटा हमारे साथ क्यों ही काम करेगा. फिर भी हमने सलमान से मीटिंग फिक्स की. हम जानते थे कि उस दौर तक हमारी फिल्मों के हीरोज की छवि संत जैसी होती थी.
सूरज ने बताया कि सलमान मुझसे मिलने और फिल्म को रिजेक्ट करने के इरादे से आए थे. क्योंकि वो पहली ही फिल्म में एक संत जैसे किरदार को निभाना नहीं चाहते थे. सूरज ने बताया कि जब हम पहली बार मिले तो वो बहुत छोटे से लगे और बिल्कुल हीरो नहीं लग रहे थे. इसके बाद मैंने उनकी तस्वीरें देखी तो वो शानदार दिख रहे थे. शायद ये कैमरा का कमाल था.
सूरज ने बताया कि मैंने सलमान को कहानी सुनाई तो इंटरवल से पहले तक की ही स्क्रिप्ट पर सलमान राजी हो गए. लेकिन इसके बाद भी कई चुनौतियां थीं. सबसे पहले हमें सलमान का लुक टेस्ट करना था. हालांकि ये सब हुआ पर उनकी आवाज में भी वो दम नहीं था. डांस रिहर्सल के लिए हमने फराह को बुलाया लेकिन वो डांस तक नहीं कर पा रहे थे.
सूरज कहते हैं कि इसके बाद मैंने उन्हें एक चेयर पर गिटार के साथ बैठने को कहा तो वो लुक देखकर मैं सब समझ गया. दरअसल उनका चेहरा, स्टाइल, रोमांस सबकुछ परफेक्ट था लेकिन वो इसे एक्सप्रेस नहीं कर पा रहे थे. हालांकि ये सब छह महीनों तक चला और मैं उन्हें कहना चाहता था कि हम ये फिल्म नहीं कर सकते.
सूरज ने बताया कि सलमान की ईमानदारी ही सबसे खास बात है, आज भी वो किसी भी फिल्म के लिए मुझे पूरा सपोर्ट करते हैं और यही वजह है कि हमारी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई. दरअसल सलमान और भाग्यश्री को इस फिल्म में बेहद पसंद किया गया था और ये बड़ी हिट साबित हुई थी.