आलीशान घर और कारें ही नहीं एयरलाइन कंपनी के भी मालिक हैं राम चरण, नेटवर्थ जान लगेगा झटका
राम चरण अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद में रहते हैं. जहां उनका 30 करोड़ का एक लग्जरी बंगला है. बंगले के अलावा राम चरण के पास मुंबई के खार इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस भी है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि राम चरण एक एयरलाइन कंपनी के मालिक भी है. जिसका नाम Truejet Airlines इसके लिए एक्टर ने एक वक्त में करीब 127 करोड़ रुपये खर्च किए.
राम चरण को गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके गैराज में रोल्स रॉयस फेंटम, Aston Martin V8 Vantage, मर्सेडीज मेबैक GLS 600 जैसी कारें है.
इतना ही नहीं राम चरण का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है. जिसकी वर्थ 100-200 करोड़ रुपए तक बताई जाती है. एक्टर का हैदराबाद में एक पोलो राइडिंग क्लब यानी RC HPRC भी है.
वहीं बात करें राम चरण की नेट वर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर करीब 1370करोड़ की संपत्ति के मालिक है.
राम चरण की गिनती साउथ सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. एक्टर एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें राम चरण आखिरी बार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आए थे. खबरों के अनुसार एक्टर ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं