34 लाख की ‘राम मंदिर’ से डायमंड वॉच तक, इन महंगी घड़ियों के मालिक हैं सलमान खान, कीमत जानकर लगेगा झटका
सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की राम मंदिर वाली घड़ी की. ये भगवा रंग के स्ट्रैप से डिजाइन की गई है. जो जैकब एंड कंपनी के ब्रांड की है. इसमें भगवान राम, हनुमान और राम मंदिर बने हुए हैं. साइट के अनुसार इसकी कीमत 34 लाख रुपए है.
सलमान खान के पास एक पाटेक फिलिप एक्वानॉट लूस रेनबो वॉच भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके डायल में 130 कट डायमंड्स, रोज गोल्ड केस है और कुछ नीलम भी इसमें जड़े हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 23 करोड़ रुएप है.
एक्टर के पास एक RM-53-01 टूरबिलन पाब्लो मैकडोनो ब्रांड की भी घड़ी है. कई बार एक्टर इसे इवेंट्स में पहन चुके हैं. इसकी कीमत 21 करोड़ बताई जाती है.
आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में सलमान खान एक ऑडमर्स पिगेट रॉयल ओक ऑफशोर डायमंड वॉच पहनकर पहुंचे थे. इसे हीरों और व्हाइट गोल्ड के साथ तैयार किया गया है. इसकी कीम 12 करोड़ है.
सलमान खान के पास जैकब एंड कंपनी की एक बुगाटी चिरोन टूरबिलोन घड़ी भी है. इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए की बताई जाती है.
इनके अलावा एक्टर के पास एक रोलेक्स की रेनबो डेटोना वॉच भी है. इसकी कीमत भी करीब 4 करोड़ रुपए है. खबरों की मानें तो एक्टर की इस घड़ी में 18 कैरेट का Everose Gold यूज किया गया है.
सलमान खान की एक्सपेंसिव वॉच की लिस्ट में एक रोलेक्स स्काई-ड्वेलर डायमंड 326529 टीबीआर भी शामिल है. ये 2.65 करोड़ रुपए की है. इसमें बी डायमंड लगे हुए हैं. बता दें कि एक्टर की घड़ियों की ये कीमत बाय एम एम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है.