World Heart Day: सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर राजू श्रीवास्तव तक, हार्ट अटैक बना इन सेलेब्स की मौत की वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्हें अचानक हुई बेचैनी के कारण मुंबई के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें असल में क्या हुआ है इसपर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें लेकर हार्ट एरिदमिया नाम की बीमारी की खबरें सामने आ रही हैं. वैसे आज वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर बताते हैं आपको उन सेलेब्स के बारे में जो हार्ट की समस्या के कारण अपनी जान खो चुके हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम आता है कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का, जिन्होंने बीते 21 सितंबर 2022 को ही दुनिया को अलविदा कहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के बाद वह करीब 40 दिनों तक अस्पताल में अपनी सेहत से जंग लड़ रहे थे.
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) ने इसी साल 31 मई को अंतिम सांस ली. कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी सेहत अचानक खराब हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया.
दीपेश भान (Deepesh Bhan) सीरियल भाभीजी घर पर हैं में अपने कॉमिक किरदार के लिए जाने जाते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट खेलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और 41 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी. पुनीत एक्सरसाइज करने के बाद बीमार हो गए थे.
पॉप्युलर एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. 40 साल के सिद्धार्थ की मौत की वजह भी हार्ट अटैक ही बताई गई थी. इसी साल बीते 2 सितंबर को उन्हें गुजरे एक साल हो गया है.
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर राज कौशल (Raj Kaushal) ने हार्ट अटैक के कैरण 50 साल की उम्र में 30 जून 2021 को आखिरी सांस ली थी.