बॉलीवुड के वो सितारे...जो बनते हैं साउथ स्टार्स की दमदार आवाज, जानिए किसने की किसके लिए डबिंग
अजय देवगन – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन का है. जी हां आपको जानकार हैरानी होगी कि अजय ने साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘ध्रुवा’ में डबिंग की थी.
संकेत म्हात्रे - संकेत म्हात्रे टीवी का फेमस चेहरा है. एक्टर ने भी कई साउथ स्टार को अपनी आवाज दी है. इस लिस्ट में जूनियर एनटीआर और महेश बाबू का नाम शामिल है.
चैतन्य अदीब - टीवी एक्टर चैतन्य अदीब एक्टिंग के साथ वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने प्रभास के लिए कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है.
सचिन गोले - सचिन गोले एक बहुत फेमस वॉयस ओवर आर्टिस्ट है. यूं तो उन्होंने कई साउथ एक्टर को अपनी आवाज दी है. लेकिन उनको फेम तब मिला. जब उन्होंने यश के लिए केजीएफ में डबिंग की.
शरद केलकर – बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और भारी आवाज के लिए फेमस शरद केलकर भी इस लिस्ट में है. एक्टर ने सुपरस्टार प्रभास के लिए ‘बाहुबली’ में डबिंग की थी. वो प्रभास के लिए ‘आदिपुरुष’ और ‘सालार’ में भी अपनी आवाज दे चुके हैं.
श्रेयस तलपड़े – इस लिस्ट में एक्टर श्रेयस तलपड़े का भी नाम है. जिन्होंने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए फिल्म ‘पुष्पा’ में अपनी आवाज दी थी. इसके लिए वो खूब पॉपुलर भी हुए थे.