कितनी थी 'शोले' की स्टारकास्ट की फीस? अमिताभ बच्चन से ज्यादा इस एक्टर को मिली थी सैलरी
'शोले' में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी छा गई थी. बिग बी ने जय का रोल निभाया था. वहीं. धर्मेंद्र वीरू के किरदार में थे.
इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शोले' के लिए सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि धर्मेंद्र थे. उन्हें वीरू के किरदार के लिए 1.5 लाख रुपये मिले थे.
संजीव कुमार, जिन्होंने फिल्म में ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था उन्हें 1.25 लाख मिले रुपये बतौर फीस मिले थे.
वहीं, अमिताभ बच्चन को उनके किरदार जय के लिए 1 लाख रुपये की फीस मिली थे.
अमजद खान ने 'शोले' में खलनायक का रोल निभाकर महफिल लूट ली थी. उन्होंने डाकू गब्बर सिंह का रोल निभाया था. इस किरदार को के लिए अमजद खान को 50 हजार रुपये दिए गए थे.
हेमा मालिनी ने बंसती का रोल निभाया था. 'शोले' में उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई. बसंती की भूमिका के लिए एक्ट्रेस को 75 हजार रुपये मिले थे.
मुख्य कलाकारों में सबसे कम सैलरी पाने वाले कलाकारों में जया बच्चन शामिल थीं. उन्होंने शोले में राधा की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें 35 हजार रुपये मिले थे.