Shinda Shinda No Papa Screening: हिना खान की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं मन्नारा चोपड़ा, इन स्टार्स ने भी की शिरकत
अपनी पहली पंजाबी फिल्म की स्क्रीनिंग में हिना खान फुल देसी अवतार में पहुंचीं. पर्पल कलर के बनारसी देसी अटायर में एक्ट्रेस की बला की खूबसूरत लग रही थीं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टे और जूलरी के साथ कंपलीट किया था.
गिप्पी ग्रेवाल स्क्रीनिंग में ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए. ब्लैक फॉर्मल शर्ट पैंट और शूज के साथ पगड़ी बांधे एक्टर काफी डैशिंग दिख रहे थे.
'शिंडा शिंडा नो पापा' की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 फेम मन्नारा चोपड़ा भी नजर आईं. व्हाइट कलर का सूट पहने एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही थीं.
बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस जैस्मिन भसिन भी देसी लुक के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचींय पिंक कलर के सूट और बेज कलर की जूती के साथ पायल पहने एक्ट्रेस खूबसूरत दिख रही थीं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस अशनूर कौर भी 'शिंडा शिंडा नो पापा' की स्क्रीनिंग में दिखाई दीं. ग्रीन मिनी स्कर्ट और प्रिंटेड टॉप के साथ अशनूर काफी सिंपल नजर आईं.
कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहीं उपासना सिंह भी 'शिंडा शिंडा नो पापा' की स्क्रीनिंग में दिखीं. येलो और व्हाइट कलर के सूट में उपासना बेहद प्यारी लग रही थीं.
'शिंडा शिंडा नो पापा' की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के लीड स्टार्स हिना खान और गिप्पी ग्रेवाल ने एक साथ पोज भी दिए.
इसके अलावा कई दूसरे जाने-माने कलाकार भी फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आए.