करियर की शुरुआत में ही लग गया था मनहूस का ठप्पा, फिर रेप सीन की वजह से मिला फेम, बन गईं स्टार
शिल्पा शिरोडकर को करियर की शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उनकी दो फिल्में शुरू होने से पहले ही बंद हो गई थीं.
इन घटनाओं के बाद इंडस्ट्री में उन्हें मनहूस कहा जाने लगा. लोगों को लगता था कि शिल्पा की वजह से फिल्में बंद हो जाती हैं.
इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में काम दिलवाया. यह उनका पहला असली ब्रेक था.
फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में उनके रेप सीन और गाने ने उन्हें चर्चा में ला दिया. इसी फिल्म से उन्हें पहली बार पहचान मिली.
इस फिल्म में उन्हें रेखा, अनुपम खेर और मिथुन जैसे सितारों के साथ काम मिला.उन्होंने इसे भगवान का दिया हुआ मौका बताया.
इसके बाद उन्होंने 'त्रिनेत्र', 'हम', 'खुदा गवाह', 'बेवफा सनम' जैसी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई.
फिल्म ‘गोपी किशन’ में सुनील शेट्टी के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. दर्शकों को उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी.