शिल्पा शेट्टी का एयरपोर्ट पर जलवा, डेनिम जींस और व्हाइट टीशर्ट में वायरल लुक
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 22 Jul 2025 08:42 PM (IST)
1
शिल्पा शेट्टी हाल ही में एयरपोर्ट पर स्टनिंग लुक में नजर आईं.
2
उन्होंने अपना लुक काफी कैजुअल और सिंपल रखा. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हैं.
3
उनके लुक की बात करें तो व्हाइट टीशर्ट पहनी हुई थी. इस टीशर्ट पर क्वीन लिखा हुआ था.
4
बॉटम के लिए उन्होंने एक वाइड-लेग्ड, डार्क वॉश डेनिम जींस पहना. टीशर्ट और जींस उन पर खूब जंच रहा था.
5
फुटवियर के लिए उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं. साथ ही हाथ में उन्होंने जैकेट कैरी हुई थी.
6
उन्होंने इस लुक को एक्सेसरीज़ करने के लेए डार्क सनग्लासेस, एक बड़ा टोट बैग, एक डेनिम जैकेट, और कलाई पर घड़ी पहनी है.
7
उन्होंने सॉफ्ट कर्ल्स और नो मेकअप लुक के साथ पूरे लुक को कम्पलीट किया.