Shamita Shetty Photos: फिल्में हिट...लेकिन करियर रहा फ्लॉप, जानिए आज कहां हैं बी-टाउन की ‘शरारा-शरारा' गर्ल
शमिता शेट्टी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन हैं. जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से की थीं.
इस फिल्म में भले ही वो साइड रोल में नजर आई थीं. लेकिन उनका काम दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के बाद शमिता को कई फिल्में मिली.
लेकिन जब शमिका शेट्टी जिमी शेरगिल और उदय चोपड़ा की फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ के गाने ‘शरारा शरारा’ गाने पर कमर लचकाई तो हर कोई उनका दीवाना बन बैठा. आज भी शमिता को उनकी फिल्मों से ज्यादा इस गाने के लिए याद किया जाता है.
हालांकि शमिता ने इसके बाद फरेब और जहर जैसी हिट फिल्में बॉलीवुड को दी. बावजूद इसके वो खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करने में कामयाब नहीं हो पाई.
फिर धीर-धीरे एक्ट्रेस को काम मिलना बंद हो गया और वो इंडस्ट्री से गायब हो गई. शमिता भले ही पिछले कई सालों से फिल्मों में नजर ना आई हो, लेकिन अक्सर उन्हें पार्टीज और अवॉर्ड शो में देखा जाता है.
शमिता को आखिरी बार टीवी के सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ में देखा गया था. माना जा रहा था कि ये शो उनके करियर को फिर से उड़ान देगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.