Kapil Sharma Kissa: जब कपिल शर्मा ने हाथ जोड़कर मांगी थी सारा अली खान से माफी, अपने शो पर ऐसी क्या बात बोल बैठे थे कॉमेडियन ?
कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी के जरिए सालों से टीवी की दुनिया पर राज कर रहे हैं. उनके शो को ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी खूब पसंद करते हैं और उसमें जाने के लिए बेकरार रहते हैं.
कपिल के शो में अभी तक शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं. जो अपनी फिल्मों को प्रमोट करने इस शो में पहुंचते हैं. ऐसे में एक बार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए इस शो पर पहुंची थीं.
शो पर कपिल शर्मा ने सारा अली खान के साथ खूब मस्ती की. लेकिन इसी दौरान वो एक्ट्रेस को कुछ ऐसा कह बैठे कि उन्हें सारा से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी थी. दरअसल सारा अली खान शो में अपनी फिल्म ‘लव आजकल 2’ को प्रमोट करने पहुंची थीं.
इस दौरान कपिल ने सारा से बात करते हुए कहा कि ‘लव आजकल 2′ में इस बार आप हिरोइन बनी हैं. इससे पहले जो आई थी उसमें सैफ हीरोइन बने थे.’ कपिल की ये बात सुनकर सारा कहती हैं कि ‘सैफ हिरोइन नहीं हीरो थे. आप क्या बोल रहे हो कपिल?’
कपिल जैसे ही सारा की ये बात सुनते हैं उनको एहसास हो जाता है कि बातों-बातों में वो कुछ गलत बोल बैठे हैं. इसलिए वो तुरंत सारा से हाथ जोड़ माफ़ी मांगने लगते हैं. कपिल की ये चीज देखकर सभी दर्शक ठहाके लगाते लगते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ा कलेक्शन किया था. वहीं इन दिनों एक्ट्रेस देश के बाहर अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.