Shilpa Shetty Photos: पति राज कुंद्रा के विवाद के बाद पहली बार एक इवेंट में नजर आईं शिल्पा शेट्टी
अपने पति राज कुंद्रा के पोनोग्राफी मामले में फंसने और जेल से रिहा होने के बाद शिल्पा शेट्टी आज पहली बार किसी सार्वजजिक इवेंट में नजर आईं.
शिल्पा शेट्टी अपनी फैशन डिजाइनर दोस्त नीतू रोहरा के मुम्बई के खार इलाके स्थित स्टोर का लॉन्च करने पहुंचीं थी. इस मौके पर लाल कलर की वन पीस ड्रेस में आईं शिल्पा शेट्टी ने स्टोर के अंदर डिस्प्ले में रखीं नीतू रोहरा द्वारा डिजाइन किये तमाम ड्रेसेस को एक एक कर अच्छी तरह से निहारा और नीतू के डिजाइन की तारीफ भी की.
बता दें राज कुंद्रा को लेकर हुए हालिया विवाद के बाद पहली बार किसी इवेंट में मीडिया के सामने आईं शिल्पा शेट्टी इस मौके पर बेहद सहज नजर आ रहीं थीं. चेहरे पर बड़ी मुस्कान लिये वो स्टोर के अंदर मौजूद तमाम लोगों से बात भी करती नजर आईं.
शिल्पा शेट्टी ने इस मौके पर हंसते-मुस्कुराते हुए खूब तस्वीरें तो खिंचाईं मगर उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.
बता दें जिस ड्रेस डिजाइनर नीतू रोहरा के स्टोर का शिल्पा शेट्टी ने आज उद्घाटन किया, वो शिल्पा शेट्टी की न सिर्फ अच्छी दोस्त हैं बल्कि दोनों के बेटे भी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं.