21 साल की बेटी Palak Tiwari से उम्र में सिर्फ इतनी बड़ी हैं मां Shweta Tiwari, जरा सा फासला जान रह जाएंगे हैरान
Shweta Tiwari Palak Tiwari Age Difference: अभिनेत्री श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने दूसरी शादी में दरार के बाद जिस बेमिसाल अंदाज में ग्लैमर इंडस्ट्री में कमबैक किया है उससे वो हर ओर छाई हुई हैं. श्वेता तिवारी के साथ साथ उनकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी खूब लाइमलाइट में आ गई हैं.
श्वेता तिवारी बच्चों के साथ अक्सर आउटिंग करती और वैकेशन इंजॉय करती दिखाई देते हैं. ऐसे में श्वेता और बेटी पलक की बॉन्डिंग के चर्चे शुरू हो जाते हैं. इस मां-बेटी की जोड़ी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर मिनटों में वायरल रहते हैं.
वायरल तस्वीरों और वीडियो में देखने के बाद इन्हें कोई भी मां-बेटी मानने के लिए कंवीन्स दिखाई नहीं देता बल्कि फैंस इन्हें ट्विंस या फिर बहने ही करार देते हैं.
श्वेता तिवारी ने खुद को बढ़ती उम्र के साथ किसी पुरानी वाइन की तरह इफेक्टिव बनान सीख लिया है. और हर दिन श्वेता तिवारी का एक से एक ग्लैमरस अंदाज इंटरनेट पर छाया रहता है.
बता दें कि पलक तिवारी श्वेता और उनके पहले पति राजा की बेटी हैं. 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार के लिए मशहूर श्वेता तिवारी ने साल 1998 में महज 18 साल की उम्र में राजा चैधरी से शादी रचा ली थी.
श्वेता तब फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना चेहरा बन चुकी थी. राजा से शादी के बाद दो साल बाद 2000 में श्वेता ने बेटी पलक को जन्म दिया. उस वक्त श्वेता खुद भी महज 20 साल की थी और करियर में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही थी. ऐसे में साफ है कि श्वेता और पलक के बीच सिर्फ 20 साल की ही अंतर है. जो एक मां बेटी के लिहाज से कम ही है.
आमतौर पर जहां हीरोइने शादी और फैमिली प्लानिंग को करियर में रोड़ा मानती है तो वहीं श्वेता तिवारी ने नए ही ट्रेंड साबित किए और दो बच्चों के बाद भी वो ग्लैमर की फील्ड में न्यूकमर्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2007 में राजा चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया था. जिसके बाद उन्होंने 2013 में एक बार फिर से लाइफ को नए सीरे से मैका दिया और अभिनव कोहली से शादी की.
अभिनव कोहली के साथ भी श्वेता तिवारी का एक बेटा रेयांश है. हालांकि ये शादी भी ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चली और 2019 में श्वेता ने अभिनव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.
फिलहाल श्वेता दोनों बच्चों के साथ अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं और स्क्रीन से लेकर फैशन शोज और तमाम इवेंट में एक्टिव हैं.