Shilpa Shetty House: 100 करोड़ के सी फेसिंग बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, देखिए एक्ट्रेस के लग्जरी हाउस की तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी अपने पति और फैमिली के साथ मुंबई में एक लग्जरी सी फेसिंग बंगले में रहती हैं.
शिल्पा के इस बंगले का नाम ‘किनारा’ है. जोकि बहुत ही बड़ा और सभी तरह की सुख-सुविधाओं से लैस है. इस घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए की है.
शिल्पा के घर में एंट्री करते ही आपको सबसे पहले एक सुंदर सा मंदिर देखने को मिलेगा. जहां एक्ट्रेस कई बार पूजा करते हुए नजर आती हैं.
ये एक्ट्रस के घर का लिविंग एरिया है. जहां पर व्हाइट सोफे लगे हैं और दीवारों पर भी व्हाइट और ग्रे कलर देखने को मिलता है.
बात करें घर के डायनिंग एरिया की तो यहां पर एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर के टेबल के साथ ब्लैक चेयर्स लगाई हैं. साथ ही छत पर लगा झूमर इस एरिया की खूबसूरती और बढ़ा रहा है.
ये शिल्पा के घर की बालकनी है. जहां से समुद्र का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.
शिल्पा के घर में एक बहुत बड़ा गार्डन एरिया है. जहां वो अक्सर योगा करती हुई दिखाई देती हैं. गार्डन में एक्ट्रेस ने एक बुद्ध की मूर्ति भी लगा रखी है.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि एक्ट्रेस फिटनेस फ्रीक हैं. यही वजह है कि आपको उनके घर में एक जिम भी देखने को मिलेगा.