Shilpa Shetty Vanity: किसी रॉयल अपार्टमेंट से कम नहीं है शिल्पा शेट्टी की वैनिटी वैन का इन्साइड नजारा, देखिए तस्वीरें
आपको तो पता ही होगा वैनिटी वैन (Bollywood Stars Vanity Van) बॉलीवुड स्टार्स के लिए सेकेंड होम की तरह काम करती है. तभी तो वैनिटी वैन्स के अंदर का इंटीरियर स्टार्स की पसंद के हिसाब से बनाये जाते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी की भी वैनिटी वैन की आलीशान झलक सामने आई है, जो किसी रॉयल 1 बीएचके अपार्टमेंट से कम नहीं है.
अपनी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Vanity Van) की नई वैनिटी वैन का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि वाकई बेहद शानदार है.
शिल्पा की वैनिटी वैन में सब कुछ मौजूद है जो एक इंसान की लाइफस्टाइल को सबसे ज्यादा कम्फर्टेबल बनाता है.
इस वैनिटी में मीटिंग रूम, 2-2 वॉशरूम, प्राइवेट चैंबर, लग्जरियस किचन, शानदार काउच, आउटफिट के लिए शेल्फ भी मौजूद है.
वैनिटी वैन में ड्रेसिंग टेबल भी है, जहां एक्ट्रेस आराम से शूट के लिए तैयार हो सकती हैं, मेकअप कर सकती हैं.
शिल्पा शेट्टी ने यह वैनिटी वैन कुछ महीनों पहले अपने जन्मदिन पर खुद को गिफ्ट की थी.
शिल्पा के फिटनेस क्रेज को ध्यान में रखते हुए ओपन टैरेस की तरह वैनिटी की छत खासतौर से उनकी डिमांड पर तैयार कराई गई है.
फिल्मों की बात करें तो शिल्पा अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज कर चुकी हैं. कुछ वक्त पहले ही उनकी 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' रिलीज हुई है. जल्द ही वह 'सुखी' नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं.