Filmi Mirchi: Shilpa Shetty के शो की पहली गेस्ट बनीं Shehnaaz Gill, ताहिरा कश्यप भी होंगी शो का हिस्सा
फिल्मी मिर्ची (Filmi Mirchi) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की पहली गेस्ट बनती नजर आएंगी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill). शो के सेट पर मीडिया ने इन स्टार्स को कैमरे में कैप्चर किया.
मीडिया के सामने पोज देते हुए ये दोनों हसीनाएं एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रही हैं.
पिछले दिनों इन दोनों एक्ट्रेसेस ने अपनी जिंदगी में अभी तक का सबसे बुरा फेज फेस किया है.
जहां शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला (siddharth Shukla) के निधन के बाद अकेली पड़ गईं थीं. तो वहीं शिल्पा शेट्टी को के पति (Raj Kundra) को पॉर्नोग्राफी को लेकर जेल जाना पड़ा.
ऐसे में ये दोनों एक्ट्रेसेस इस शो में अपनी जिंदगी की अच्छी और बुरी दोनों यादों के किस्से शेयर करती नजर आएंगी.
इस शो में ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) भी शिल्पा शेट्टी की मेहमान बनती दिखाई देंगी.
मीडिया के सामने इन एक्ट्रेसेस के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. लुक की बात करें तो जहां शहनाज गिल ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दीं तो वहीं शिल्पा शेट्टी पर भी फुल ऑरेंज लुक खूब जचा.
ताहिरा कश्यप के लुक में सबसे अट्रैक्टिव उनका हेयर लुक लगा. रेड हेयर्स पर कैट आई गॉगल्स एक्ट्रेस पर काफी सूट कर रहे थे.