हाउसफुल 2 एक्ट्रेस का वेडिंग रिसेप्शन, विद्या बालन से लेकर पहुंचे ये सितारे
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने ब्लैक सूट में अपनी पत्नी के साथ क्लासी एंट्री की और सिंपल लेकिन शार्प लुक दिखाया. साथ ही उनकी पत्नी ने ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना था.दोनों की मौजूदगी ने ग्रैंड पन में चार चांद लगा दिए.
बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक भी ब्लैक सूट पहने रिसेप्शन में नजर आए. उनके म्यूजिक बैकग्राउंड ने माहौल को और खास बना दिया था.
एक्ट्रेस विद्या बालन भी ब्लैक कलर के लहंगे में पहुंची थीं, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ था, साथ में झुमके कैरी किए हुए थे.
रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने ब्लू कलर का ट्रेडिशनल कुर्ता-सूट पहना साथ ही व्हाइट पैंट कैरी की थी. उनका लुक बेहद ही क्लासिक और रॉयल नजर आया.
बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ब्लैक कुर्ता और पायजामा में इवेंट में नजर आए.
वहीं शजाहन के लुक की बात करें, तो एक्ट्रेस ने पेस्टल कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था, जो उनके ग्लैमरस अंदाज को बढ़ा रहा था. उनका मेकअप और हेयरस्टाइल सिंपल लेकिन स्टाइलिश था.
शजाहन के पति अशिष कनकिया ने ब्लैक शेरवानी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने व्हाइट प्रिंटेड डिजाइन वाली जैकेट भी कैरी की हुई थी, जो उनके लुक को क्लासिक और रॉयल बना रही थी.