Shatrughan Sinha Love Story: सास को बिल्कुल पसंद नहीं आए थे शत्रुघ्न सिन्हा... फोटो देखकर ही कर दिया रिजेक्ट, जानिए दिलचस्प किस्सा
70 के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी है. इन दिनों एक्टर फिल्मों से दूर राजनीति में अपनी किस्मत चमका रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ना सिर्फ अपने काम बल्कि लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर ने खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम सिन्हा से शादी की है. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है.
दरअसल दोनों की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी. जहां एक्टर पूनम को देखते ही दिल दे बैठे थे और सफर के दौरान उनसे बात करने का मौका ढूंढते रहे थे.
हालांकि पहली मुलाकात में उनकी कोई बात नहीं हुई लेकिन इसके बाद दोनों मुंबई में फिर से मिले. जहां वो दोनों एक-दूसरे के दोस्त बन गए थे. फिर धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और शत्रु ने पूनम से शादी करने का फैसला ले लिया.
लेकिन इनकी शादी में सबसे बड़ी मुसीबत बनी शत्रुघ्न सिन्हा की सास. दरअसल दोनों की शादी के लिए एक्टर के बड़े भाई राम सिन्हा और डायरेक्टर एनएन सिप्पी पूनम के घर रिश्ता लेकर गए थे.
जहां उन्होंने पूनम की मां को एक्टर की फोटो दिखाई, तो उन्होंने फोटो देखकर रिश्ते के लिए इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, ‘’कहां मेरी बेटी दूध जैसी गोरी है, कहां ये लड़का. दोनों की फोटो ली जाए तो ब्लैक एंड व्हाइट नजर आएगी.’’
इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा को पूनम से शादी करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े और एक दिन उनकी फैमिली मान गई. जिसके बाद धूमधाम से दोनों की शादी की गई. आज दोनों तीन बच्चों के पिता है.