Bipasha Basu Vacation: पति करण सिंह ग्रोवर संग पूल में दिखीं बिपाशा बसु, बेटी देवी संग की मस्ती, गोवा ट्रिप की फोटोज वायरल
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 05 May 2025 10:45 AM (IST)
1
गोवा में बिपाशा ने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ मस्ती करती नजर आ रही है. बिपाशा ने स्वीमिंग पूल में जमकर रिलैक्स किया.
2
बिपाशा का वेकेशन मोड ऑन दिखा. पिंक मोनोकनी में बिपाशा बहुत कूल दिखीं. उन्होंने हाई पोनी और चश्मे से लुक कंप्लीट किया.
3
बिपाशा ने बेटी देवी की भी बहुत सारी तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- गोवा के मोमेंट्.
4
बिपाशा डेनिम ड्रेस पहने नेचर के बीच कैंडिड पोज देती दिखीं. वेकेशन पर बिपाशा का फैशन ऑन प्वॉइंट था.
5
बिपाशा और करण ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी. उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
6
कपल को इस शादी से एक बेटी देवी है. देवी का जन्म 12 नवंबर 2022 को हुआ था. बिपाशा अपना पूरा समय देवी को देती हैं.