Alia-Ranbir से दीपिका-रणवीर सिंह तक, जब इन सेलेब्स ने शादी के बाद छोड़ा पेरेंट्स का घर, नए बंगले में हुए शिफ्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के मोस्ट लविंग सेलेब्स कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी ने पिछले साल अप्रैल में अपने घर पर शादी की थी. पिछले साल नवंबर में ही रणबीर और आलिया बेटी राहा के पेंरेंट्स बने थे. वहीं अब अपनी प्यारी बिटिया के साथ आलिया और रणबीर मुंबई के पाली हिल में अपने नए आशियाने में शिफ्ट हो गए हैं. उनके घर का नाम वास्तु अपार्टमेंट है.
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में इटली में एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. अपनी ग्रैंड शादी के बाद कपल अपने माता-पिता के घर को छोड़कर मुंबई में एक आलीशान बंगले में शिफ्ट हो गए थे. उनका लैविश घर कथित तौर पर 119 करोड़ रुपये का बताया जाता है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी राजस्थान में रॉयल वेडिंग कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. उनकी ग्रैंड शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. वहीं शादी के बाद ये कपल मुंबई के जुहू में अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गया था.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधने वाली बॉलीवुड की बेहद प्यारी सेलिब्रिटी जोड़ी कोई और नहीं बल्कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं. इस कपल ने इस साल की शुरुआत में राजस्थान में रॉयल वेडिंग की थी. शादी के बाद कपल ने मुंबई में एक लैविश अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत कथित तौर पर 70 करोड़ बताई जा रही है.
सोनम कपूर ने साल 2018 में लंदन बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने के बाद सभी को चौंका दिया था. उन्होंने मुंबई में एक ट्रेडिशनल वेडिंग की थी जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. कपल शादी के बाद अपने पैरेंट्स के घर को छोड़कर मुंबई के बांद्रा के एक पॉश इलाके में शिफ्ट हो गए थे. इसके अलावा, लवबर्ड्स लंदन के नॉटिंग हिल में एक शानदार प्रॉपर्टी के भी मालिक हैं. ये कपल फिलहाल पैरेंटिंग एंजॉय कर रहा है.