Sharvari Wagh ने पहनी ऐसी रिवीलिंग ड्रेस...सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बुलाया दूसरी उर्फी जावेद
ABP Live | 12 Nov 2022 10:53 PM (IST)
1
इस लुक में शर्वरी जीक्यू अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने हुई थीं, जहां हर किसी की नजर एक्ट्रेस पर ठहर गईं.
2
ब्लैक गाउन में शर्वरी बला सी खूबसूरत लग रही हैं, फोटोज देख सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने लगे.
3
इस ब्लैक कट-आउट ब्लैक ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही थी, एक्ट्रेस ने ड्रेस पर गोल्डन एक्सेसरीज कैरी जो इस लुक को और ग्रेसफुल बना रहा थीं.
4
रिवीलिंग गाउन में शर्वरी ने उर्फी जावेद को भी टक्कर दे दी, नेटिजन्स शर्वरी को दूसरी उर्फी जावेद कहते हुए कमेंट कर रहे हैं.
5
दरअसल कुछ दिन पहले उर्फी भी बिल्कुल ऐसी ही ब्लैक ड्रेस सेक्सी अवतार में नजर आई थीं.
6
एक यूजर ने लिखा, लगता है सभी को उर्फी जावेद का बुखार हो गया है.
7
शर्वरी वाघ अक्सर विक्की कौशल के छोटे भाई, सनी कौशल के साथ अपनी डेटिंग अफवाहों के लिए सुर्खियां बटोरती हैं.