पूरे मुंबई में लगे थे एक्ट्रेस के बिकिनी वाले पोस्टर, फिर इस शख्स के आने की मिली खबर तो रातोरात हटवाए
बॉलीवुड में सबसे पहले बिकिनी फोटोशूट कराने वाली एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर हैं. 966 में फिल्मफेयर मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया था जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था.
मैगजीन के लिए फोटोशूट कराने के बाद शर्मिला टैगोर ने 1967 की फिल्म ‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ में स्विमसूट पहना था. फिर वे फिल्म ‘आमने-सामने’ में भी मोनोकिनी में दिखाई दीं.
ऐसे में लोगों ने उनका काफी विरोध किया और उनके स्विमसूट वाले पोस्टर जगह-जगह सड़कों पर लगा दिए थे. वैसे तो शर्मिला को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनके लिए अपने पोस्टर हटवाना जरूरी हो गया.
दरअसल शर्मिला उन दिनों क्रिकेटर टाइगर पटौदी को डेट कर रही थीं. टाइगर साहब ने शर्मिला के बारे में अपनी मां को बता दिया था और ऐसे में वे अपनी होने वाली बहू से मिलना चाहती थीं.
मुंबई शहर में जगह-जगह शर्मिला के बिकिनी वाले पोस्टर लगे थे और इस बीच उन्हें खबर मिली कि उनकी होने वाली सास उनसे मिलने आ रही हैं. एक्ट्रेस बहुत घबरा गईं कि आखिर अब वे करें तो क्या करें.
फिर शर्मिला ने फिल्म 'एन ईवनिंग इन पेरिस' के प्रोड्यूसर को फोन किया और उनसे गुजारिश की कि शहर से उनके तमाम बिकिनी वाले पोस्टर हटवा दिए जाएं. शर्मिला के कहने पर प्रोड्यूसर ने उनकी बात मानीं और रातोरात सारे पोस्टर उतरवा दिए गए.
फिर अगले दिन टाइगर पटौदी की मां मुंबई आईं और उन्होंने शर्मिला से मुलाकात की. एक्ट्रेस उन्हें पसंद आईं और फिर शर्मिला टैगोर फैमिली की बहू बन गईं.