ब्लॉकबस्टर थी इस हसीना की डेब्यू फिल्म, फिर भी फिल्मों में नहीं चला सिक्का, पहचाना?
दरअसल हम बात कर रहे हैं शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी की. जो भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और खूबसूरत लुक्स को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं. एक्ट्रेस कल यानि 2 फरवरी को अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में हम आपको उनके करियर से रूबरू करवाएंगे.
शमिता शेट्टी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'मोहब्बतें' से शुरू किया था. जो साल 2000 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी.
इस फिल्म में शमिता के काम को खूब पसंद किया गया था. इसके बाद वो फिल्म 'मेरे यार की शादी है' में एक आइटम सॉन्ग करती दिखाई दी. उनका ये गाना भी खूब सुपरहिट रहा था.
शमिता ने फिर इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'ज़हर' में काम किया. लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. यहां से शमिला का करियर डगमगाने लगा. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर तो आई लेकिन अपना करियर स्थापित नहीं कर पाई.
फिर साल 2008 के बाद शमिता शेट्टी बॉलीवुड से गायब हो गई. कई सालों बाद वो सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थी. फिर 15 साल बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'द टेनेंट' से पर्दे पर वापसी की.
इसके बाद उन्हें में 'हरि पुत्तर: ए कॉमेडी ऑफ टेरर्स' में एक कैमियो निभाते हुए देखा गया था. लेकिन ये फिल्में भी शमिता के करियर को सफल नहीं बना पाई.
बता दें कि शमिता भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया और ब्रांड शूट से मोटी कमाई करती हैं.