Shahrukh Khan House: किसी जन्नत से कम नहीं है शाहरुख का 350 करोड़ को बगंला 'मन्नत', होम थिएटर से लेकर जिम तक सभी सुविधाएं है मौजूद
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की भले ही 3 सालों में कोई फिल्म बड़े पर्दे पर ना आई हो लेकिन उनकी दीवानगी फैन्स में आज भी बरकरार है. शाहरुख अपने घर ‘मन्नत’ को लेकर भी हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं. शाहरुख का ये बंगला इतना शानदार है कि मुंबई आने वाला हर शख्स एक बार इसके दीदार करने जरूर आता है. बता दें कि ‘मनन्त’ की कीमत 350 करोड़ से भी ज्यादा है. इस घर को शाहरुख की पत्नी गौरी ने खुद डिजाइन किया था. साल 2001 में शाहरुख अपनी फैमिली के साथ ‘मन्नत’ में शिफ्ट हुए थे. आइए डालते हैं इसपर एक नजर........
जब शाहरुख और गौरी इस घर में शिफ्ट हुए थे तो यहां कुछ खास सुविधाएं नहीं थी. इसके बाद धीरे-धीरे गौरी ने खान ने डिजाइनर कैफ फकीह के साथ मिलकर घर को एक आलीशान बंगले में बदल दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी खान ने इस घर के डिजाइन के लिए करीब एक साल तक खुद शॉपिंग की. घर में आपको डिजाईनर से लेकर लोकल तक सब सामान देखने को मिलेगा.
बता दें कि शाहरुख का बंगला मन्नत 1920 के दशक का ग्रेड-3 स्ट्रक्चर है. ये एक सी-फेसिंग बिल्डिंग है जो मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित है.
शाहरुख का बेडरूम भी बहुत भव्य बनाया गया है. जिसे बड़ी ही खूबसूरती से डिजाईन किया गया है.
शाहरुख के इस बंगले में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी हैं. माधुरी दीक्षित का फेमस गाना एक-दो तीन भी यहीं शूट किया गया है.
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि, शाहरुख के घर में है होम-थिएटर भी है. जिसमें करीब 42 सीटें लगी हुई है. इस थिएटर की दीवारों पर शोले, मुगल-ए-आज़म, राम और श्याम, चार्ली चैपलिन के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं. यहां शाहरुख की हर फिल्म स्पेशल प्रीमियर भी होता है.
इसके अलावा शाहरुख ने मन्नत की छत पर एक विशेष अहाता भी बनावा रखा है. जहां से वो अपने फैन्स को हैलो बोलते हैं.