जब करण जौहर के लिए सीने पर अंडरवर्लड की गोली खाने को तैयार हो गए थे Shah Rukh Khan
शाहरुख खान और करण जौहर की दोस्ती 20 साल से भी ज्यादा पुरानी है. करण जौहर ने शाहरुख के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इसके बाद से दोनों के बीच एक बेहद खूबसूरत और सहज रिश्ता बन गया है.
शाहरुख हर मुसीबत में करण के साथ खड़े होते हैं. हाल ही में करण जौहर ने एक किस्सा बताया जहां खतरनाक अंडरवर्ल्ड डॉन से उन्हें एक धमकी भरा कॉल आया, उस वक्त शाहरुख खान ही थे जो उनके साथ डट कर खड़े रहे.
ये वो समय था जब कुछ कुछ होता है का प्रेमियर होना था. लेकिन करण जौहर घबराहट के मारे एक होटल के कमरे में छिपकर बैठे हुए थे.
मिड डे के मुताबिक करण ने बताया- 'मैं कभी नहीं भूल सकता कि शाहरुख खान ने मुझे उस मुसीबत से कैसे निकाला था. शाहरुख उस वक्त वो शख्स थे जिन्होंने मुझे कहा था मैं तेरे लिए गोली खाऊंगा.तू बस खड़ा रह.उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि हमारा रिलेशन हमेशा हमेशा के लिए है.'
करण ने बताया कि उनका फोन बजा और उनकी मॉम ने उठाया. वो फोन अंडरवर्ल्ड से था. उस शख्स ने फोन पर मेरी मां से कहा- लाल टीशर्ट पहने तुम्हारा बेटा मेरे सामने खड़ा है, उसे मैं देख सकता हूं. मैं उसको उड़ा दूंगा अगर उसने इस फ्राइडे अपनी फिल्म रिलीज कर दी तो.
'वो कॉल अबू सलेम का था. ये सुनकर मेरी मां घबरा गईं, वो थर्ररा रही थीं, ये धमकी सुन मेरी मां ने फोन नीचे पटका और दौड़ कर मेरे पास आईं.'
करण ने बताया- 'इस पर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया और कहा था क्या नॉनसेंस है ये? वो अंदर आए और मुझे खींच कर बाहर लाए. शाहरुख ने कहा-मैं तुम्हारे साथ तुम्हारे सामने खड़ा हूं, देखता हूं कौन तुमको शूट करता है. मेरी मां को एसआरके ने कहा- कुछ नहीं होगा आंटी. मैं पठान हूं, मुझे कुछ नहीं हो सकता, न ही आपके बेटे को कभी कुछ होगा. ये मेरे भाई जैसा है कभी कुछ नहीं होने दूंगा.'
बता दें शाहरुख खान वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने अंडरवर्ल्ड के लोगों का डर कभी नहीं मनाया और साफ उनका काम करने से मुंह पर मना किया. शाहरुख ने तो ये तक कह दिया था- 'गोली मारनी है तो मारदो, तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा. मैं पठान हूं.'