मुझे बाहर देश जाकर काम करने की जरूरत नहीं, हॉलीवुड फिल्मों को लेकर बोलीं Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी हैं. उन्होंने XXX: Return of Xander Cage फिल्म से ग्लोबली डेब्यू किया था.
अगले ग्लोबल प्रोजेक्ट के लिए भी दीपिका ने कमर कस ली थी, लेकिन उन्हें अब हॉलीवुड जाने की ज्यादा जरूरत महसूस नहीं होती है. बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण शाहरुख के साथ फिल्म जवान में नजर आईं. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था. फैंस को जवान में दीपिका की प्रेजेंस खूब पसंद आई.
हाल ही में दीपिका ने बताया कि उनकी हॉलीवुड जर्नी काफी स्लो रही है, इसके पीछे की वजह रही कि वे अपनी शर्तों के मुताबिक काम करना चाहती हैं.
'मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसे विदेश में जाकर काम करने की जरूरत है जिसके लिए मुझे अपना एक्सेंट बदलना पड़े.'
द वीक के मुताबिक, दीपिका ने कहा- 'मेरे ग्लोबल एंबीशन्स हैं. मैं इंडिवीजुअली कुछ अलग और बेहतर करना चाहती हूं. मुझे समझ नहीं आता हम वहां वो बनकर काम नहीं करते जो हैं. हमारे अंदर अपोलॉजी रहती है. चाहे वो एक्टिंग हो या बात करने का तरीका.'
उन्होंने आगे कहा, 'जर्नी बहुत लंबी है, लेकिन मुझे ये सोचकर रात को अच्छी नींद आती है कि मैं अपने कल्चर में हूं और अपनी शर्तों के मुताबिक काम कर रही हूं.'
बता दें साल 2021 में दीपिका ने अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म अनाउंस की थी. जिसका नाम‘cross-cultural romantic comedy’ था. इस फिल्म को वो खुद प्रोड्यूस करने वाली थीं. फिलहाल इस फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं है.