बॉलीवुड के वो तीन स्टार जिनसे दूरी बनाकर रखते हैं सनी देओल...सालों पुरानी बात की वजह से आजतक निभाते हैं दुश्मनी!
सनी देओल हाल ही में अपनी फिल्म गदर-2 के जरिए इंडस्ट्री में एक बार फिर से सुपरस्टार्स की कतार में आगे आ गए हैं बल्कि उन्होंने अपनी स्टारडम फिर साबित की है. गदर-2 के ताबड़तोड़ एक्शन और तारा सिंह की फेम ने सनी देओल के फैन्स को 20 साल बाद फिर से एक विजुअल ट्रीट दी है. सनी देओल वैसे तो काफी शांत मिजाज के माने जाते हैं लेकिन आज आपको बताएंगे सनी देओल इंडस्ट्री के किन तीन फिल्म स्टार्स से नफरत करते हैं.
सनी देओल ने 90 के दशक में एक के बाद एक कई बंपर हिट्स के जरिए इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई थी. घायल, घातक, जिद्दी और बॉर्डर जैसी फिल्मों के बाद सनी देओल की गदर ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे.
2011 में यमला पगला दीवाना के बाद सनी देओल के करियर में हिट फिल्मों का टोटा हो चुका था. एक के बाद एक फ्लॉप्स की वजह से उनका करियर लगातार नीचे जा रहा था. लेकिन गदर-2 के बाद एक बार फिर वो स्टारडम साबित कर चुके हैं.
आज आपको बताते हैं कि वो कौन से तीन सुपरस्टार है जिन्हें सनी देओल बिल्कुल पसंद नहीं करते. अगर तीनों में से कोई सामने आ भी जाता है तो वो मुंह फेर कर वहां से निकल जाते हैं.
शाहरुख खान के साथ सनी देओल का छत्तीस का आंकड़ा है. हालांकि गदर-2 के बाद शाहरुख ने उन्हें बधाई भेजी थी. लेकिन सनी शाहरुख को बिल्कुल पसंद नहीं करते. दरअसल दोनों के बीच फिल्म डर के दौरान कुछ ऐसी दूरी आई थी जो आज तक खत्म नहीं हो सकी.
वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम एक्टर अनिल कपूर का लिया जाता है. क्योंकि उनसे भी सनी देओल कभी बातचीत करते नहीं देखे जाते. दरअसल कहा जाता है कि फिल्म राम अवतार में दोनों साथ काम कर रहे थे. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद से कभी भी सनी ने अनिल कपूर से बात नहीं की.
खबरों की मानें तो सनी देओल आमिर खान को भी पसंद नहीं करते. साल 2011 में सनी देओल की गदर एक प्रेमकथा और आमिर की फिल्म लगान एक ही दिन रिलीज हुई थी. दरअसल सनी ने आमिर से रिलीज डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. जिसके बाद से सनी देओल ने उनसे बातचीत बंद कर दी थी.