‘मैं पिता की गलतियां नहीं दोहराना चाहता’….जानिए क्यों धर्मेंद्र के लिए बॉबी देओल ने कही थी इतनी बड़ी बात ?
दरअसल बॉबी देओल का एक इंटरव्यू इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी फैमिली को लेकर खुलकर बात करते हुए नजर आए. इस दौरान एक्टर ने अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया और कहा कि मैं उनकी गलतियां कभी नहीं दोहराना चाहता..चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.......
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने अपने बेटों के साथ बॉन्ड को लेकर बात करते हुए कहा कि, जैसा मेरे पिता का रिश्ता मेरे साथ था. वैसे रिश्ता मेरा अपने बेटों के साथ बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि उस दौरान आप पिता से बहस बिल्कुल नहीं कर सकते थे और मेरे अंदर भी हमेशा से ये झिझक रही है..”
बॉबी देओल ने आगे ये भी कहा, “मैंने हमेशा ये ही कोशिश की है कि, जैसा मेरे बच्चों के साथ हुआ, वैसा मेरे बच्चों के साथ ना हो. हालांकि इसमें मेरे पिता की भी कोई गलती नहीं है क्योंकि वो उसी माहौल में बड़े हुए थे.”
बॉबी देओल ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि, मैंने अपनी पत्नी को भी कभी काम करने से नहीं रोका बल्कि जो कुछ भी मैं आज हूं वो सिर्फ मेरी पत्नी की वजह से हूं...”
वहीं बात करें बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ की तो ये इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म में बॉबी देओल के साथ इंडस्ट्री के हैंडसम हंक रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं.