कोई चाबाता है नाखून, तो किसी को साबुन के कलेक्शन का है शौक, जानिए-बॉलीवुड स्टार्स की Bad Habits
करीना कपूर खान- जब आप टेंशन में होते हैं तो क्या आप भी अपने नाखून चबाना हैं? ऐसा करने वाले आप अकेले नहीं हैं.बॉलीवुड दिवा, करीना कपूर खान भी लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें नाखून चबाने की एक अजीब आदत है.
शाहरुख खान: शाहरुख भले ही बॉलीवुड के बादशाह हैं लेकिन उनमें भी कई बैड हैबिट्स हैं. जैसे वह दिन में केवल एक बार अपने जूते उतारते हैं. किंग खान तो वीडियो गेम और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का भी शौक है. मन्नत में उनकी पूरी मंजिल गेमिंग गैजेट्स के लिए डेडिकेटेड और वह अपने दोस्तों को भी कंप्टीशन के लिए इनवाइट करते रहते हैं.
प्रियंका चोपड़ा- प्रियंका चोपड़ा की भी एक ऐसी अजीब आदत है जिसे वे चाहकर भी नहीं छोड़ पाती हैं. दरअसल उन्हें डिजाइनर शूज कलेक्ट करने का काफी शौक हैं. प्रियंका के पास 80 जोड़ी डिजाइनर जूते हैं.
दीपिका पादुकोण- बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल दीपिका पादुकोण अगर एयरपोर्ट पर किसी को घूरती हुई दिखें तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल पठान एक्ट्रेस की ये अजीब आदत है कि वे एयरपोर्ट पर लोगों को ऑब्जर्व करती हैं.
रानी मुखर्जी- एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की खराब आदतों में स्मोकिंग शामिल है. उन्हें इंडस्ट्री के चेन स्मोकर एक्ट्रेस भी कहा जाता है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी अपनी इस आदत को छोड़ना चाहती हैं.
सलमान खान: अजीब आदतों वाले सेलेब्स की लिस्ट में भाईजान यानी सलमान खान भी शामिल हैं.जानना चाहते हैं कि उनकी अजीब आदत क्या है? तो बता दें कि दबंग खान को साबुन इकट्ठा करने का शौक हैं. उनके पास दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कलेक्ट की गई साबुनों का यूनिक कलेक्शन है.
सुष्मिता सेन: क्या कोई सांप को इतना प्यार कर सकता है कि उसे पालतू बना ले? यह सोचकर भी आप कांप गए होंगे. लेकिन पूर्व मिस यूनिवर्स, सुष्मिता सेन को सांपों से प्यार है और यहां तक कि उनके घर में एक पालतू अजगर भी है. इसके अलावा सुष्मिता सेन को अपने विशाल बाथरूम में नहाना पसंद नहीं है, बल्कि वह अपनी खुली छत पर नहाना पसंद करती है. वह फ्रेश हवा का अनुभव करना पसंद करती है लेकिन यह आदत कुछ ऐसी है जो वाकई अजीब है.