In Pics: शिखर धवन से पहले ये फेमस क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं हसीनाओं से रोमांस, लिस्ट में शामिल नाम कर देंगे हैरान
Crickters Who Made Debut In Bollywood: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बहुत जल्द एक्टिंग की पिच पर दिखाई देने वाले हैं. शिखर हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म 'डबल एक्सएल' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ जब कोई क्रिकेटर फिल्मी एक्टर बना हो. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स बॉलीवुड में हसीनाओं के साथ रोमांस करते हुए नजर आ चुके हैं. टीम के कई खिलाड़ी एक्टिंग की पिच पर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.
संदीप पाटिल - संदीप पाटिल को ‘कभी अजनबी थे’ में पूनम ढिल्लों के साथ कास्ट किया गया था. फिल्म में सैयद किरमानी खलनायक की भूमिका में थे.
सलीम दुर्रानी - ऑलराउंडर सलीम दुरानी परवीन बाबी के फेवरेट थे. उनके लुक्स ने उन्हें ‘चरित्र’ फिल्म के लिए परफेक्ट च्वाइस बना दिया था.
सुनील गावस्कर - मधुमती की मराठी फिल्म ‘स्वाली प्रेमाची’ में सुनील गावस्कर को कास्ट किया गया था. इस फिल्म में सुनील ने एक लवर बॉय का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने एक और मराठी फिल्म भी की थी.
ब्रेट ली - ब्रेट ली भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. उन्होंने तनिष्ठा चटर्जी के साथ ‘अनइंडियन’ में काम किया था. दोनों की ये फिल्म एक इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्रेम कहानी थी.
अजय जड़ेजा - फेमस क्रिकेटर रह चुके अजय जड़ेजा ने 2003 की फिल्म ‘खेल’ में सेलिना जेटली के साथ रोमांस किया. हालांकि अजय का फिल्मी करियर ज्यादा चल नहीं पाया.