NMACC इवेंट में Aryan Khan ने मारी बहन सुहाना और मां गौरी संग एंट्री, खान खानदान ने दिखाया डैजल लुक
अंबानी इवेंट में आर्यन खान ने डैज़ल एंट्री करते हुए अपने लुक से सबको दीवाना बना लिया है. बीती रात उन्होंने ब्लैक ईगल डिटेलिंग वर्क वाला वेलवेट ब्लेजर और ट्राउजर कैरी किया था.
केवल आर्यन खान ने ही नहीं बल्कि उनकी मां गौरी खान और बहन सुहाना खान ने भी अपने साड़ी लुक से खूब बिजलियां गिराई हैं.
इवेंट में गौरी खान ने वाइट साड़ी पहने हुए बेटी सुहाना को कड़ी टक्कर दी है. डायमंड ज्वैलरी के साथ गौरी ने अपना लुक मिनिमल रखा है.
वहीं बात करें सुहाना खान की तो किंग खान की लाडली ने इस दौरान मेंहदी शेड की शिमरी साड़ी पहन अपनी टोंड फिगर को खूब फ्लॉन्ट किया.
भाई आर्यन के साथ पोज देते हुए सुहाना ने इंटरनेट पर सिबलिंग गोल्स सेट किए हैं.
खान फैमिली की खूबसूरत तस्वीरें लगातार बीती रात से इंटरनेट के गलियारों पर वायरल होती नजर आ रही हैं.
ऑल ब्लैक लुक में आर्यन खान मीडिया के सभी कैमरे अपनी ओर मोड़ते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनका ये डैपर लुक बड़े बड़े स्टार्स को टक्कर दे रहा है.