शाहरुख-दीपिका का प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा चुलबुला अंदाज़, ये रहे PC के बेस्ट कैंडेड मूमेंट्स
Pathaan Press Conference: फिल्म पठान के इतने विवाद होने पर भी फिल्म की कास्ट ने कोई भी टिप्पणी नहीं की.लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. (Photo- Manav Maglani)
आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान फिल्म रिलीज होने के बाद में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज हुई. जिसमें पठान की स्टार कास्ट शामिल हुई. (Photo- Manav Maglani)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आया कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ में जॉन इब्राहिम और आदित्य मौजूद हुए. जहां पर शाहरुख खान ने फिल्म पठान को लेकर काफी कुछ कहा. (Photo- Manav Maglani)
लेकिन आपको बता दें कि तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान एक दूसरे के साथ में मस्ती करते हुए नजर आए. लेकिन जॉन अब्राहिम (John Abraham) बहुत ही खोए खोए देखे गए. (Photo- Manav Maglani)
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने फिल्म पठान को लेकर काफी कुछ कहा. साथ ही सभी का शुक्रिया अदा भी किया. (Photo- Manav Maglani)
लेकिन इस इवेंट के समय पर जॉन अब्राहिम (John Abraham) काफी गुमसुम नज़र आए. साथ ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण तो एक दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे. मगर जॉन का कोई भी रिएक्शन खास सामने नहीं आ पाया. (Photo- Manav Maglani)
बता दें कि इस समय पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी खूब जमी. साथ ही एक्ट्रेस काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. (Photo- Manav Maglani)