कोटा फैक्ट्री के 'जीतू भैया' हर फिल्म और बेव सीरीज में दिखते ही कर देते हैं कमाल, ये है पंचायत के सचिव जी की Must Watch List
Jitendra Kumar Films And Web Series: जितेंद्र कुमार काफी जाने-माने अभिनेता माने जाते हैं और उन्होंने अपनी बिंदास एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. इसीलिए आज जानेंगे कि उनकी ऐसी कौन सी फिल्मी और सीरीज है जो कि काफी ज्यादा हिट गई थी.
TVF Pitchers यह शो 5 एपिसोड का है जो कि अरुणाभ कुमार के द्वारा बनाया गया. इसके अंदर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) के साथ-साथ नवीन कस्तूरिया और अरुण कुमार के साथ अभय महाजन ने भी भूमिका निभाई. साथ ही इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला और इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी गई.
Kota Factory भी जितेंद्र कुमार की काफी मशहूर सीरीज है जिसे दर्शकों से काफी प्यार देखने को मिला. इस सीरीज में राजस्थान के कोटा में आईआईटी उम्मीदवारों की कठिनाई के साथ-साथ उनके जीवन के बारे में दर्शाया गया है.
Panchayat सीरीज भी काफी ट्रेंड में रही थी. बता दें कि इस सीरीज के अंदर अभिषेक त्रिपाठी अच्छी सैलरी पर अच्छी जगह नौकरी करना चाहते थे लेकिन वह गांव में पंचायत प्रशासक के रूप में काम किया करते थे. उन्हीं के इर्द-गिर्द इस सीरीज की कहानी घूमती है.
Chaman Bahar फिल्म के अंदर जितेंद्र कुमार को शहर से आई हुई लड़की से प्यार हो गया. जिसके बाद में फिल्म के अंदर जितेंद्र पान की दुकान चलाते हुए नजर आए और उनकी दुकान पर आने वाले और भी उसी लड़की के बारे में बात करते हुए नजर आते थे तो पान वाले को भी बुरा लग जाता था.
Jaadugar फिल्म का डायरेक्शन समीर सक्सेना ने किया. इस फिल्म में जितेंद्र कुमार को देखा गया और इस फिल्म में दर्शाया गया कि उन्होंने एक जादूगर का रोल निभाया. लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए एक फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था. इस सीरीज को 2022 में रिलीज किया गया.
Permanent Roommates सीरीज 1 काफी यंग कपल की सीरीज मानी जा रही है जो कि 3 साल की लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप को निभा रहे थे. जो की शादी के लिए भीकाफी कोशिश कर रहे थे. बता दें कि इस सीरीज में सुमित व्यास ने नायक की भूमिका निभाई और जितेंद्र कुमार उनके दोस्त की भूमिका में नजर आए.