मन्नत नहीं दुबई की प्रॉपर्टी में बसता है Shahrukh Khan का दिल? 100 करोड़ का है 'बादशाह' का Palm Jumeirah वाला बंगला
शाहरुख खान का मुंबई वाला घर मन्नत किसी से नहीं छिपा. पर क्या आपने शाहरुख खान का दुबई वाला 'जन्नत' देखा है. नहीं देखा है तो देख लीजिए.
साल 2007 में ये आलीशान प्रॉपर्टी शाहरुख खान के नाम हुई थी, जो दुबई के पाम जुमेराह द्वीप में स्थित है. करोड़ों की इस प्रॉपर्टी का नजारा बेहद खूबसूरत है. ये शाहरुख खान का सिंपल सोबर लिविंग रूम है.
शाहरुख ने अपने इस बंगले को मन्नत से मिलता जुलता नाम ही दिया है. मुंबई में घर होना शाहरुख की मन्नत थी ऐसे में उन्होंने उस घर का नाम मन्नत रखा. दुबाई वाला घर बेहद खूबसूरत है जो किसी जन्नत से कम नहीं.
दुबई हाउजिंग के मुताबिक ये प्रॉपर्टी 14,000 sq फीट प्लॉट में फैली है. जिसें 6 बेडरूम, 2 रिमोट कंट्रोल गैरेज, प्राइवेट पूल और बीच व्यू है.
कुछ ऐसा दिखता है अंदर से शाहरुख खान का 'जन्नत', साफ सुधरी रोड़, बड़ा सा लिविंग रूम, बड़ी बड़ी गैलरीज. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख के इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए है,
शाहरुख खान ने अपने तीनों बच्चों के इंट्रस्ट के हिसाब से इस घर में उनके कमरे सेट करवाए हैं. गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था- कि आर्यन के कमरे में मैसेव टीवी है क्योंकि उन्हें वीडियो गेम्स खेलने बहुत पसंद हैं. सुहाना के लिए स्वीमिंग पूल है वहीं अबराम को बीच में रहना बहुत अच्छा लगता है.