जब एक के बाद एक पिट रही थीं धर्मेंद्र की बेटी की फिल्में, फ्लॉप करियर पर छलका था Esha Deol का दर्द
ईशा देओल ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत की है, फिल्म धूम से एक्ट्रेस को काफी फेम मिला था.
ऐसे में ईशा को धूम गर्ल के नाम से भी जाना जाने लगा था. इसी से रिलेटेड धर्मेंंद्र ने हाल ही में अपने दिल की बात कही थी जो इंडस्ट्री के लोगों के लिए थी.
सनी देओल की गदर 2 ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद धर्मेंद्र ने कहा था कि उन्हें या उनके परिवार को इंडस्ट्री ने बैक नहीं दिया. बॉलीवुड से उन्हे उनका ड्यू नहीं मिला. इस पर अब ईशा देओल ने भी रिएक्शन दिया है.
ईशा देओल ने अपने पिता के स्टेटमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा- अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं इस बात की इज्जत करती हूं.
ईशा ने आगे कहा- मैं अपने पिता की इस बात से भी सहमत हूं कि हमारा परिवार इस बात से बिलकुल भी अफेक्ट नहीं हुआ कि उन्हें इंडस्ट्री ने एक्नॉलेज नहीं किया.
ईशा ने कहा- मिला या नहीं मिला, हम सब बहुत हार्डवर्क करते हैं, अपने काम को सीरियस लेते हैं.
बता दें, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्मों का बॉलीवुड में रुतबा रहा है. सनी देओल भी इंंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं, लेकिन उन्होंने एक शो में खुद बताया था कि पहली गदर आने के बाद उन्हें इंडस्ट्री की तरफ से ठंडा रिएक्शन मिला था, जबकि गदर उस वक्त की बड़ी और मैसिव हिट थी.