महल से कम नहीं है शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का आशियाना, देखें इनसाइड तस्वीरें
पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंधे. अब वो अपने दोनों बच्चों, बेटी मिशा और बेटे जैन के साथ अपने सपनों के आशियाने में रहते हैं.
कपल मुंबई में सी फेसिंग डुप्लेक्स में बेहद आलीशान ज़िंदगी जीते हैं. कपल का ये घर कला और डिजाइन का बेहतरीन एग्जांपल है. यहां देखिए शाहिद और मीरा के घर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें.
कपल का घर मुंबई के वर्ली इलाके के थ्री सिक्सटी वेस्ट टावर में है. इस डुप्लेक्स की कीमत 58 करोड़ है. कपल का ये घर स्टाइलिश और आरामदायक इंटीरियर का परफेक्ट बैलेंस है.
कपल का घर ब्लैक एंड वाइट थीम पर बेस्ड एक टाइमलेस क्लासिक लुक देता है. यही थीम पूरे घर में फैला है. इस डुप्लेक्स में एक बड़ा स हॉल है, जहां अक्सर मीरा राजपूत को पियानो बजाते देखा गया है.
लग्जरियस घर की बालकनी काफी बड़ी और घर के इंटीरियर के साथ ऐसे जोड़ा गया है कि वो ड्राइंग रूम का हिस्सा लगती है. इस घर को पूरी तरह से ऑनलाइन डिजाइन किया गया है.
डाइनिंग एरिया भी काफी रॉयल दे रहा है. वुडेन टेबल को वाइट लेदर चेयर्स से सजाया गया है. डाइनिंग एरिया का लुक भी काफी एलिगेंट और क्लासी है.
शाहिद और मीरा के घर की खासियत है उसका सी फेसिंग होना. जहां से पूरे शहर की चमक–धमक दिखाई पड़ती है.
मीरा ने अपना घर बिल्कुल उसी तरह सजाया है जैसे उन्हें पसंद है. इस फॉर्मल लविंग रूम में कुछ सिल्वर एलिमेंट्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद है.