Gauri Khan- Abram Khan: मां गौरी खान के साथ लंच करने पहुंचे शाहरुख खान के छोटे बेटे, तस्वीरों में दिखी दोनों की क्यूट बॉन्डिंग
ABP Live | 22 Nov 2022 06:58 PM (IST)
1
शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर है. जो कई सेलिब्रिटीज के घर को सजा चुकी हैं.
2
हाल ही में वो अपने छोटे और लाडले बेटे अबराम खान के साथ जुहू के एक रेस्टोरेंट में सपॉट हुई हैं.
3
दरअसल गौरी अपने बेटे के साथ यहां लंच के लिए पहुंची थीं. इस दौरान अबराम रेड और व्हाइट कलर के स्पोर्ट्स वियर में नजर आया है. जो काफी क्यूट भी लग रहा था.
4
गौरी इन तस्वीरों में बॉस लेडी लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लू जींस के साथ व्हाइट डीपनेक टॉप और ब्लैक जैकेट कैरी की हुई हैं.
5
इस लुक में गौरी खान काफी ज्यादा खूबसूरत भी लग रही हैं. वहीं पैपराजी को देखते ही गौरी अपने बेटे को संभालती हुई नजर आईं.
6
वहीं पैपराजी को दिए गया अबराम की ये क्यूट लुक सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.