शाहरुख खान Vs सलमान खान: दोनों की उम्र में है कितना फासला? नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 03 Oct 2025 01:35 PM (IST)
1
शाहरुख खान और सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. दोनों ने ही एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और वे फैंस के दिलों पर राज करते हैं. जहां शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है तो वहीं सलमान खान बीटाउन के सुलतान हैं.
2
वहीं अगर दोनों की उम्र की बात करें तो 1 साल से भी कम का अंतर है, शाहरुख खान सलमान खान से कुछ महीने बड़े हैं.
3
शाहरुख का जन्म 2 नवंबर 1965 को हुआ था और सलमान का 27 दिसंबर 1965 को हुआ था.
4
लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों कि नेटवर्थ में कितना अंतर है.
5
हुरुन इंस्टीट्यूट ने बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी की. जिसके अनुसार शाहरुख खान की नेटवर्थ करीब 12,490 करोड़ रुपये है.
6
वहीं सलमान खान की नेटवर्थ 2,900 करोड़ रुपये के आसपास है.
7
बता दें कि, दोनों की नेटवर्थ में 9,590 करोड़ रुपये से ज़्यादा का अंतर है.