Aryan Khan with Rumoured Girlfriend: रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग न्यू ईयर की पार्टी करते दिखे आर्यन खान, शॉर्ट ड्रेस में दिखा मॉडल का सिजलिंग लुक
वो अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी के साथ दिखे. दोनों को रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हैं.
आर्यन खान की बात करें तो वो कैजुअल लुक में दिखे. उन्होंने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जैकेट कैरी की. इसकी साथ ब्लैक पैंट कैरी किया. उन्होंने सिल्वर स्नीकर स्टाइल किए.
वहीं लारिसा बोनेसी की बात करें तो वो ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. लारिसा बोनेसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
उन्हें शिमरी शॉर्ट पिंक ड्रेस में स्पॉट किया गया. उन्होंने इस लुक को व्हाइट जैकेट और सिल्वर हील्स से कंप्लीट किया. उन्होंने एक सुंदर का नेकपीस भी पहना हुआ था. ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में वो गॉर्जियस लगीं.
बता दें कि आर्यन और लारिसा को पार्टी वेन्यू के बाहर देखा गया. लारिसा अपने कुछ और दोस्तों के साथ भी नजर आईं. उन्होंने पैपराजी को पोज देना अवॉइड किया. आर्यन खान को गार्ड्स के साथ देखा गया.
आर्यन और लारिसा के अलावा पार्टी में एमसी स्टेन, अदा मलिक और रोहिणी अय्यर जैसे स्टार्स भी शामिल हुए थे.
बता दें कि लारिसा एक मॉडल-एक्ट्रेस हैं. वो तमिल फिल्म और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी डायरेक्शन डेब्यू की तैयारियों में लगे हैं. उनकी सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.